धौलपुर:कोलारी थाना क्षेत्र के पिपहेरा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण पशु चारे में आग (Fire in cattle feed in Dholpur) लग गई. तेज हवा और धूप में आग की चिंगारी ने पल भर में विकराल रूप ले लिया. आग हादसे की जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को खबर लगी तो हड़कंप मच गया. लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. लेकिन दमकल विभाग की गाड़ी 2 घंटे देरी से पहुंची, तब तक किसानों का पशुचारा व इंधन जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक पिपहेरा गांव के बाहर खेतों में किसानों का पशुओं का चारा एवं लकड़ियां रखा हुईं थी. जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन लगाई गई थी. तेज हवा होने के कारण हाईटेंशन लाइन के दो तार आपस में टकरा गए. जिससे स्पार्किंग होकर आग की चिंगारी पशुओं के चारे पर गिर गई. तेज हवा होने के कारण आग फैल गई. ग्रामीणों ने जैसे ही आग की लपटों को निकलते देखा तो हड़कंप मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने निजी स्तर पर भी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिल पाई. सूचना पर करीब 2 घंटे की देरी से पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.