राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में सोमवार को एक मकान में गैस सिलेंडर का रेगुलेटर लीक होने से आग लग गई. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे गैस एजेंसी के कर्मचारियों के साथ नगर पालिका की फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जिले के राजखेड़ा कस्बे में लगी आग जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार स्थित कपड़ा व्यापारी दुर्गा प्रसाद उर्फ टाटा की कपड़े की दुकान है. जिसके ऊपर बने मकान में उनकी पत्नी सोमवार सुबह गैस पर चाय बना रहीं थी. इसी दौरान चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगा रेगूलेटर अचानक लीक होने लगा. जिसके बाद रेगुलेटर से गैस रिसाव होने के कारण कुछ ही क्षणों में सिलेंडर में आग लग गई.
वहीं दंपत्ति के शोर-शराबे के बाद मौके पर स्थानीय दुकानदारों के साथ लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद आग की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय गैस एजेंसी के कर्मचारियों और नगरपालिका की फायर बिग्रेड ने पुलिस कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं कस्बे के मुख्य बाजार में हुए आग हादसे पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी अनुसार जिस जगह आग हादसा हुआ था.
पढ़ें:भरतपुर के डीग में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, अभ्यास के लिए सौंपी गई नई मैट
उसके नीचे ही व्यापारी की कपड़े की काफी बड़ी दुकान संचालित है. जहां लाखों रुपए का माल दुकान में भरा हुआ है. साथ ही आग हादसे में हुए नुकसान को लेकर पीड़ित ने बताया कि इस हादसे में हजारों रुपए का घरेलू सामान जलकर राख हो गया.