राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, शादी के लाखों रुपए का सामान जलकर खाक - gas cylinder leakage

धौलपुर जिल के माहामाया मंदिर के पास शादी वाले घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिसमें घर में रखा लाखों का सामान जलकर रखा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस एजेंसी एक्सपटर्स की मदद से आग पर काबू पाया.

धौलपुर की खबर, gas cylinder leakage
घर में आग लगने से अफरा-तरफरी का माहौल

By

Published : Feb 10, 2020, 8:06 PM IST

धौलपुर.निहालगंज थाना इलाके के माहामाया मंदिर के पास शादी समारोह वाले एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घर में मौजूद महिलाओं ने आनन-फानन में अपनी जान बचाई. आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया, जिसमें फ्रिज, टीवी, पलंग, कपडे़ और बर्तन सहित कई सामान जल गए.

धौलपुर में गैस सिलेंडर लीकेज से शादी वाले घर में लगी आग

पीड़िता लीलावती ने बताया कि गत दिन उसके घर से बारात गई हुई थी, जिसके बाद घर में वो अकेली सदस्य बची थी. सोमवार को वो आस-पास की महिलाओं के साथ मिलकर किचन में खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. कुछ ही देर में किचन में रखा दूसरा गैस सिलेंडर भी आग के चपेट में आ गया, जिससे हादसे ने भयानक रूप ले लिया. घर में मौजूद महिलाओं ने आनन-फानन में अपनी जान बचाई.

पढ़ें:धौलपुरः शादी समारोह में चोरी, आभूषणों से भरा बैग गायब होने से मचा हड़कंप

हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे. लोगों ने घर के दूसरे कमरे में रखे करीब आधा-दर्जन गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. उधर हादसे की खबर पाकर निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गैस एजेंसी एक्सपटर्स की मदद से आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details