धौलपुर. जिले से गुजर रहे तीन हाईवे समेत विभिन्न मार्गों पर कई बार सड़क दुर्घटनाएं चालक की लापरवाही से होती हैं तो कई बार सड़कों में तकनीकी कमी होने के कारण. तकनीकी कमी को दूर करने की जिम्मेदारी रोड से संबंधित इंजीनियर की होती हैं. ऐसे में अब धौलपुर जिले से गुजरने वाले तीनों हाईवे पर (SP Initiative Regarding Road Accidents) यदि कोई सड़क दुर्घटना किसी तकनीकी कमी के कारण होती है तो संबंधित इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे लेकर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने पूरी कार्य योजना तैयार कर ली है और उसको अमलीजामा पहनाना भी शुरू कर दिया है. एसपी ने एनएच 44, एनएच ग्यारह बी और एनएच 123 के इंजीनियरों के साथ बैठक भी कर ली है और तकनीकी खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि कई बार सड़क दुर्घटनाएं रोड में तकनीकी खामी के कारण हो जाती हैं. ऐसे में इन खामियों का पता लगाने के लिए धौलपुर जिले के पुलिस महकमे के चालकों को नया टास्क दिया गया है. जिसमें खुद एसपी का चालक सहित एडिशनल एसपी, सभी डीएसपी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य जो भी पुलिस महकमे के चालक हैं, उन्हें ये टास्क दिया गया है.