बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र की उप तहसील कंचनपुर क्षेत्र के गांव बघेलों का पुरा में 13 सितंबर 2020 को एक व्यक्ति की बिजली के तार टूटने एवं उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, समाजसेवी डॉ. नीरज चौहान, मुस्ताक अहमद खान एवम आरसी माथुर के अथक प्रयासों से स्वीकृत 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद मृतिका की पत्नी को उपलब्ध कराई है.
धौलपुर: मृतक आश्रित को स्वीकृत हुई 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, करंट से हुई थी पति की मौत - bari dholpur mla giriraj singh malinga
बाड़ी विधायक मलिंगा ने बिजली का तार टूटने के कारण करंट की चपेट में आए मृतक के आश्रितों को 5 लाख रुपए अनुदान राशि का चैक सौंपा है. होतम सिंह बाघेला की मौत 13 सितंबर 2020 को हुई थी.
यह भी पढ़ें:रिश्वत में अस्मत मांगने वाला RPS कैलाश बोहरा सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
जानकारी देते हुए समाजसेवी डॉ. नीरज चौहान ने बताया कि सितंबर माह 2020 में गांव बघेलों का पुरा में होतम सिंह बघेला की बिजली के तार टूट कर गिर जाने पर और करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थीं. जिसको लेकर मुआवजे की मांग की गई. क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को मामले से अवगत कराया गया. जिसके बाद स्वीकृत अनुदान राशि के रूप में 5 लाख रुपयों का चेक मृतक होतम सिंह बघेला की पत्नी गुलाब देवी को दिया गया है. इस मौके पर सरपंच रामदीन, मुस्ताक अहमद खान, आरसी माथुर, डॉ. नीरज चौहान उपस्थित रहे.