राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मैजिक गाड़ी के लिए लिया था 1.33 लाख का लोन...नहीं भर रहा था किश्त...जब कुर्की का नोटिस लेकर पहुंची फाइनेंस कंपनी तो कर दिया पूरा भुगतान - finance company paid

धौलपुर में न्यायालय के निर्देश पर फाइनेंस कंपनी का भुगतान ना करने के लिए घर की कुर्की करने पहुंचे सैल अमीन को देखकर आरोपी ने फाइनेंस कंपनी का भुगतान किया. जिस पर आरोपी की कुर्की नहीं हुई.

धौलपुर न्यूज, फाइनेंस कंपनी का भुगतान ,कुर्की का नोटिस , किया भूगतान, Dholpur News, finance company paid, attachment notice, payment made

By

Published : Sep 7, 2019, 2:44 AM IST

धौलपुर.जिले के एडीजे कोर्ट ने शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी का भुगतान न करने पर आरोपी के घर और सामान की कुर्की के आदेश पारित कर दिए. कोर्ट के आदेश से गांव पहुंची टीम को देख आरोपी ने फाइनेंस कंपनी की राशी का भुगतान कर दिया. जिससे उसका घर कुर्क होने से बच गया.

कुर्की का नोटिस लेकर पहुंची फाइनेंस कंपनी तो कर दिया पूरा भुगतान

सेल अमीन हेम चंद गुप्ता ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के रामविलास ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से टाटा मैजिक गाड़ी के लिए एक लाख 33 हजार रूपये का लोन कराया था. लोन को ना चुकाने पर कंपनी ने एडीजे कोर्ट में आरोपी रामविलास के खिलाफ इजराय दी.

यह भी पढ़ें :जानें, लैंडर का नाम 'विक्रम' क्यों रखा गया, कैसे करता है काम

इजराय पर एडीजे कोर्ट ने आरोपी के घर और घरेलू सामान की कुर्की के आदेश दिए. जिन आदेशों की पालना में सेल अमीन हेम चंद गुप्ता टीम के साथ आरोपी के गांव पहुंच गए. जहां सेल अमीन को देखकर आरोपी रामविलास ने भुगतान करने की बात कही.
जिसके बाद आरोपी ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी का भुगतान कर दिया. वहीं भुगतान हो जाने के बाद कंपनी ने कार्रवाई ना करने का नोट लिखकर दे दिया. जिस पर आरोपी की कुर्की नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details