धौलपुर. राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह की होली पर अचानक तबीयत (Former chairperson Pradyuman Singh admitted to icu) बिगड़ गई. उनके पुत्र विधायक रोहित बोहरा की ओर से जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह के आवास पर कार्यकर्ता होली का त्योहार सेलिब्रेट करने पहुंच रहे थे. कार्यकर्ताओं की ओर से गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जा रहीं थीं. इसी दौरान अचानक उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया जिससे कार्यकर्ताओं में भी अफरातफरी मच गई. पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र वर्तमान विधायक रोहित बोहरा की ओर से एंबुलेंस से जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया है. चिकित्सकों की टीम की ओर से उनका उपचार किया जा रहा है. हालांकि स्थिति चिंताजनक नहीं बताई जा रही है.