धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना इलाके के पुरैनी गांव में खेल खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया. बच्चों का विवाद बढ़ कर बड़ों तक जा पहुंचा. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर पथराव कर दिया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. एक पक्ष की 3 महिलाओं सहित पांच लोगों को चोट आई है.
झगड़े में घायल हुए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैपऊ में भर्ती कराया गया. जहां से 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक पुरैनी गांव के सुरेश जाती जाटव और रामवीर के परिवारों के बीच झगड़ा हो गया. बताया गया है कि सुरेश पक्ष के बच्चे पड़ोस में ही खेल रहे थे. खेल खेल में बच्चों में विवाद हो गया. जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों में तू तू मैं मैं हो गई.