धौलपुर.निहालगंज थाना इलाके के ओडेला रोड स्थित प्रताप मार्केट में बच्चों के आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. झगड़े में एक महिला ने पहले तो लाठी से पिता और पुत्री की जमकर मारपीट कर दी. घायल पिता और पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट में घायल हुए एक पक्ष ने पुलिस थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है तो आरोपी महिला ने भी पुलिस थाने में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. जबकि झगड़े की पूरी वारदात का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल, मामला यूं है कि शहर के ओडेला रोड स्थित प्रताप मार्केट में रामनारायण शास्त्री पुत्र सूआराम का मकान है. उनके घर के सामने बच्चे बॉल खेल रहे थे. इस पर उन्होंने दूसरी जगह खेलने की बात कही. क्योंकि बच्चों की बॉल से उनके घर का शीशा पहले भी टूट चुका है. इसे लेकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला से कहासुनी हो गई, जिस पर महिला लठ्ठ लेकर आई और उन्होंने रामायण शास्त्री और उनकी 9 वर्षीय बेटी धारा पर एक के बाद एक लाठी से लगातार कई वार किए.