धौलपुर. जिले के कौलारी थाना इलाके में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खुनी जंग हो गई. दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक चले संघर्ष में एक पक्ष के दो महिला समेत तीन युवक घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना इलाके के गांव मोतीराम का नगला में कुमरसेन कुशबाह और ओमप्रकश कुशबाह में पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है. जिसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष झगड़ा कर चुके है. पुराने विवाद ने आज फिर नया रूप ले लिया. दोनों पक्षों में तू तू में में से शुरू हुआ झगड़े ने बढ़ता चला गया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने हो गए.