राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 महिला समेत 3 युवक गंभीर घायल - fight in dholpur

धौलपुर में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर मामूली विवाद बड़े खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस लड़ाई में एक पक्ष की 2 महिला समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी को जिले के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. जहां दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर मारपीट की खबर, धौलपुर जमीनी विवाद मामला, dholpur news, fight in dholpur

By

Published : Nov 5, 2019, 7:59 PM IST

धौलपुर. जिले के कौलारी थाना इलाके में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खुनी जंग हो गई. दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक चले संघर्ष में एक पक्ष के दो महिला समेत तीन युवक घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. यहां दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

धौलपुर में जमीनी विवाद को लेकर खूनी जंग

जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना इलाके के गांव मोतीराम का नगला में कुमरसेन कुशबाह और ओमप्रकश कुशबाह में पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है. जिसे लेकर पूर्व में भी दोनों पक्ष झगड़ा कर चुके है. पुराने विवाद ने आज फिर नया रूप ले लिया. दोनों पक्षों में तू तू में में से शुरू हुआ झगड़े ने बढ़ता चला गया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने हो गए.

पढे़ं- जयपुर से पाकिस्तान के करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुई सिख समाज की 5 महिलाएं

दोनों तरफ से करीब आधा घंटे ताल चले खुनी संघर्ष में एक पक्ष के 50 वर्षीय कुमरसेन पुत्र बलराम कुशवाह, 23 वर्षीय रोशन पुत्र कुमरसेन, 16 बर्षीय सुरेश पुत्र कुमरसेन के साथ एक महिला 48 वर्षीय पांचों पत्नी कुम्रसेन, 23 वर्षीय मधु पत्नी रोशन घायल हो गए हैं. घायलों में दो युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की सूचना पीड़ित पक्ष ने कौलारी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का मेडिकल कराया है. इसके बाद सभी का बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details