धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायल बालक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. नाजुक हालत में बालक का उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक नया गांव निवासी 35 वर्षीय पवन पुत्र चंद्रभान एवं उसका 10 वर्षीय पुत्र जोगिंदर बाइक पर सवार होकर गांव से धौलपुर शहर आ रहे थे. लेकिन दूं का पुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
पढ़ें :त्योहार पर अमानवीयता : चोरी के शक में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा...वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायल बालक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया. युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजन भागे-दौड़े जिला अस्पताल पहुंच गए. युवक के शव को देख परिजन दहाड़े मारने लगे. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. घायल बालक का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.