राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : कुएं में मिला संदिग्ध अवस्था में महिला का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी - राजस्थान

धौलपुर के गांव गडर पुरा में अज्ञात महिला का शव गांव के बाहर कुए में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला.जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतका के शव को कुएं से बाहर निकला. वहीं पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

कुएं में मिला संदिग्ध अवस्था में महिला का शव

By

Published : Jul 15, 2019, 9:05 AM IST

धौलपुर.राजस्थान के धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित गांव गडर पुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अज्ञात महिला का शव गांव के बाहर कुए में संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतका के शव को कुएं से बाहर निकला.

कुएं में मिला संदिग्ध अवस्था में महिला का शव

जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सामने शव की शिनाख्त कराई,लेकिन मृतका के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. जहां मृतका की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

वहीं सदर थाना एसएचओ महेंद्र शर्मा ने बताया कि अज्ञात महिला का शव गांव गडर पुरा निवासी रामेश्वर के खेत में बने कुएं में पड़े होने सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर महिला के शव को ग्रामीणों की मदद से कुंए से बाहर निकलवाया. महिला की उम्र करीब 45 वर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है.

महिला के शव की शिनाख्त के लिए थाना प्रभारी शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से और आसपास के इलाकों में सूचना देकर शव की शिनाख्त कराई जा रही है,लेकिन अभी तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.वही बाड़ी सदर थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्यचिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है और पुलिस महिला की शिनाख्त को लेकर प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details