धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बलभद्र का पुरा में रविवार रात चार बदमाशों ने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद क्षेत्र का एक परिवार खौफ में है. पीड़ित राम सिंह पुत्र रामकरण शर्मा निवासी बलभद्र का पुरा ने बताया कि बीती रात चार बदमाश बंदूकों से लैस होकर उसके गांव पहुंच गए. बदमाशों ने गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
बदमाश ग्रामीणों से उसके घर का पता पूछते हुये पहुंच गए. जहां बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के फरार हो जाने के बाद 100 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी.