राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बेखौफ बदमाश...फायरिंग से दहशत में ग्रामीण - dholpur news

धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बलभद्र का पुरा में रविवार रात चार बदमाशों ने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद क्षेत्र का एक परिवार खौफ में है. जिसने सोमवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

गांव में फायरिंग, firing in village

By

Published : Sep 9, 2019, 7:31 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बलभद्र का पुरा में रविवार रात चार बदमाशों ने फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. फायरिंग के बाद क्षेत्र का एक परिवार खौफ में है. पीड़ित राम सिंह पुत्र रामकरण शर्मा निवासी बलभद्र का पुरा ने बताया कि बीती रात चार बदमाश बंदूकों से लैस होकर उसके गांव पहुंच गए. बदमाशों ने गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

फायरिंग से गांव में मचा हड़कंप

बदमाश ग्रामीणों से उसके घर का पता पूछते हुये पहुंच गए. जहां बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि बदमाशों के फरार हो जाने के बाद 100 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी.

पढ़ें-84 दंगा मामला: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, SIT दोबारा करेगी जांच

जिसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सोमवार को बसेड़ी पुलिस थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details