राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक मौत: धौलपुर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा - धौलपुर में एक्सीडेंट

धौलपुर में बाइक सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग की है.

accident in dholpur,  dumper hit bike in dholpur
धौलपुर में एक्सीडेंट

By

Published : Jul 1, 2021, 11:37 PM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. डंपर चालक मौके से फरार हो गया. एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. उन्होंने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पिता-पुत्र के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए.

पढ़ें: करौलीः Bank Of Baroda में 3 लाख 26 हजार रुपए की लूट, आरोपी गिरफ्तार

पिता-पुत्र की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी. पिता-पुत्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजन भागे-दौड़े जिला अस्पताल पहुंचे. सुबह परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. अलेहपुरा निवासी हरीशचंद्र(32) अपने 9 साल के बेटे मयंक के साथ तोर का पुरा गांव में दावत समारोह में भाग लेने गया था. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हरिश्चंद्र महाराजपुरा स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में फ्यूल डलाने चला गया.

धौलपुर में एक्सीडेंट

पेट्रोल पंप से जैसे ही हाईवे पर बाइक को क्रॉस किया, इसी दौरान एनएच-123 के ओवर ब्रिज से उतर रहे तेज रफ्तार डंपर ने पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौके पर ही कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details