राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता ने बेटी को जहर खिलाकर की हत्या...मौके से फरार - Dholpur Police News

धौलपुर जिले के गढ़ी चटोला गांव में 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत का मामला सामने आया है. वहीं, युवती की मां ने अपने ही पति पर मारपीट कर जहर खिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पिता ने की पुत्री की हत्या, Father murdered daughter

By

Published : Sep 18, 2019, 10:27 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव गढ़ी चटोला में 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत का मामला सामने आया है. वहीं, युवती की मां ने अपने ही पति पर मारपीट कर जहर खिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका का राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पिता ने पुत्री को जहर खिलाकर की हत्या

प्रकरण में मृतक युवती की मां ने बताया कि उसकी पति होतम सिंह आए दिन युवती के साथ मारपीट करता था. मारपीट के अलावा आरोपी पति युवती को आत्महत्या करने के लिए भी प्रेरित करता था. पीड़िता ने पुलिस के समक्ष दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पति होतम सभी बच्चों को मारने की बात कहता था. आरोपी पति ने बुधवार को 18 वर्षीय पुत्री प्रिया के साथ मारपीट की और उसके बाद पुत्री को जहर खिलाकर आरोपी पिता घर से फरार हो गया.

पढ़ें- कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या

पीड़िता ने बताया कि जहर खिलाने के बाद प्रिया की तबियत बिगड़ गई. हालत ज्यादा खराब होने पर मां ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, युवती की मौत से मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मां ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतका के शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम कराया है.

पुलिस ने बताया मृतका की मां ने अपने ही पति के खिलाफ बेटी की मारपीट कर जहर खिलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला पंजीकृत किया है. वहीं, घटना के बाद आरोपी पिता फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details