राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ससुर और बहू ने खाया जहर, ससुर की मौत, बहू की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर - 2 consumed poison in family dispute

धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में एक ससुर और उसकी बहू ने जहर खा (Father in law and daughter in law consumed poison) लिया. इससे दोनों की तबीयत खराब हो गई. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां ससुर को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, बहू की तबीयत नाजुक होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है. दोनों के जहर खाने की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

Father in law and daughter in law consumed poison
ससुर और बहू ने खाया जहर, ससुर की मौत, बहू की हालत नाजुक

By

Published : Oct 30, 2022, 5:44 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में रविवार को ससुर एवं बहू ने पारिवारिक कलह के कारण जहर खा (Father in law and daughter in law consumed poison) लिया. दोनों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन ससुर को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. वहीं बहू की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है.

जानकारी के मुताबिक मनिया थाना क्षेत्र के गांव मांगरोल में रविवार को 55 वर्षीय पॉप सिंह पुत्र राधेश्याम एवं उसके पुत्र की पत्नी 25 वर्षीय माया पत्नी वीरू ने पारिवारिक कलह के कारण जहर खा लिया. ससुर और बहू की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकों ने ससुर को मृत घोषित कर दिया. उधर बहू की भी नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर किया है. इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनोज गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ससुर के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

ससुर और बहू ने क्यों खाया जहर

पढ़ें:झालावाड़: पत्नी को छोड़कर लड़की के साथ रह रहा था पुलिसकर्मी, करवा चौथ के दिन जहर खा कर दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details