धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11b स्थित यादव ढाबे के पास बुधवार की रात दो बाइकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उसके बाद लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया. वहीं घायल को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार धौलपुर शहर निवासी अनुपम गर्ग बुधवार की रात अपनी दुकान को बंदकर 60 वर्षीय पिता कालीचरण गर्ग को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था, लेकिन एनएच 11b पर बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने दोनों पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय कालीचरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.