राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: नेशनल हाइवे 11बी पर दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र घायल

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार पिता की मौत हो गई और पुत्र घायल हो गए. इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस की सूचना दी. इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उचार चल रहा है.

dhaulpur news, road accident, धौलपुर समाचार, सड़क हादसा
धौलपुर में NH 11b पर दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत और पुत्र घायल

By

Published : Dec 5, 2019, 11:13 AM IST

धौलपुर.सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11b स्थित यादव ढाबे के पास बुधवार की रात दो बाइकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उसके बाद लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया. वहीं घायल को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है.

धौलपुर में NH 11b पर दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत और पुत्र घायल

जानकारी के अनुसार धौलपुर शहर निवासी अनुपम गर्ग बुधवार की रात अपनी दुकान को बंदकर 60 वर्षीय पिता कालीचरण गर्ग को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था, लेकिन एनएच 11b पर बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने दोनों पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय कालीचरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जिसका उपचार किया जा रहा है. वहीं हादसे की खबर सुनकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. जिसके बाद जिला अस्पताल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें- इस संस्था ने धौलपुर के बाड़ी में छात्राओं को दी गुड टच और बैड टच की जानकारी

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं पुलिस ने दोनों बाइकों को जप्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details