राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेरे इकलौते बेटे की जान बचाएं प्रधानमंत्रीजी, राजस्थान के इस बेबस पिता ने लगाई गुहार - प्रधानमंत्री मोदी से गुहार

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा (Rajakhera Dholpur) कस्बे का 11 साल का आकाश अप्लास्टिक एनीमिया (Aplastic Anemia) से पीड़ित है. आकाश ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है. परिजनों के मुताबिक इस गंभीर बीमारी का इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme) में भी नहीं हो सकता है.

अप्लास्टिक एनीमिया पीड़ित धौलपुर
अप्लास्टिक एनीमिया पीड़ित धौलपुर

By

Published : Jul 1, 2021, 12:19 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर): राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 7 निवासी एक 11 वर्षीय बालक ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से गुहार लगाई है. डॉक्टरों ने गंभीर बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया (Aplastic Anemia) से पीड़ित आकाश के इलाज का खर्च करीब 16 लाख रुपए बताया है. आकाश के पिता मजदूरी करते हैं. बमुश्किल घर का खर्च चलता है. ऐसे में बेटे के इलाज कैसे कराएं? पिता ने अब प्रधानमंत्री मोदी से बेटे के इलाज के लिए गुहार लगाईं है.

बेबस पिता की पीएम से गुहार

अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित है आकाश

आकाश की 2 बहनें हैं. जिनकी उम्र 15 साल और 9 साल है. आकाश की उम्र 11 साल है. वह कक्षा 4 में पढ़ता है. आकाश पढ़ाई में होशियार भी है. पिता बॉबी सविता गुजरात के भुज जिले के मुंदरा तहसील में मजदूरी करते हैं. नाई की छोटी सी दुकान कर बमुश्किल परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. आकाश की तबीयत अचानक बिगड़ी तो पहले अहमदाबाद में डॉक्टरों को दिखाया. जांच में पता चला कि बोन मेरो (Bone Marrow) की बीमारी है. खून नहीं बनने से एनीमिया (Anemia) है.

कक्षा 4 का छात्र है मासूम

इलाज के लिए भटक रहे

आकाश के पिता ने बिहार में भी चेकअप कराया. वहां सुधार नहीं होने पर जयपुर में जेके लोन हॉस्पिटल में दिखाया. डॉक्टरों ने बोन मेरो की बायोप्सी कराई तो उसमे अप्लास्टिक एनीमिया बीमारी सामने आई. डॉक्टरों ने उसे मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना में इलाज संभव होना नहीं बताया.

पढ़ेंःईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर: मिलने लगी हर्ष को मदद, इलाज के लिए जुटे साढ़े नौ लाख रुपए

इलाज के लिए 16 लाख रुपए का खर्च

डॉक्टरों ने बीमारी के इलाज के लिए 16 लाख रुपए का खर्च बताया तो आकाश के पिता के होश उड़ गए. वह अपने बेटे आकाश को राजाखेड़ा ले आए. अब बॉबी अपने बेटे आकाश के इलाज के लिए देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगा रहे हैं कि 'मेरे इकलौते बेटे की जान बचाएं'. बीमार आकाश भी प्रधानमंत्री से गुहार लगा रहा है कि 'मेरे पापा की मदद कर मेरी जान बचाएं.'

परिवार के सभी सदस्यों की एक ही गुहार, बेटे को मिल जाए इलाज

क्‍या है अप्लास्टिक एनीमिया

⦁ अप्लास्टिक एनीमिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें बोनमैरो (Bone Marrow) में ब्‍लड (Blood) नहीं बन पाता. मरीज को थकावट, कमजोरी आने लगती है.

⦁ यह एक तरह का रक्त विकार है, जो रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है. शरीर में नए रक्त कोशिका निर्माण कार्य में रुकावट होने लगती है तो अप्लास्टिक एनीमिया की समस्या आती है. यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details