राजाखेड़ा (धौलपुर): राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 7 निवासी एक 11 वर्षीय बालक ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से गुहार लगाई है. डॉक्टरों ने गंभीर बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया (Aplastic Anemia) से पीड़ित आकाश के इलाज का खर्च करीब 16 लाख रुपए बताया है. आकाश के पिता मजदूरी करते हैं. बमुश्किल घर का खर्च चलता है. ऐसे में बेटे के इलाज कैसे कराएं? पिता ने अब प्रधानमंत्री मोदी से बेटे के इलाज के लिए गुहार लगाईं है.
अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित है आकाश
आकाश की 2 बहनें हैं. जिनकी उम्र 15 साल और 9 साल है. आकाश की उम्र 11 साल है. वह कक्षा 4 में पढ़ता है. आकाश पढ़ाई में होशियार भी है. पिता बॉबी सविता गुजरात के भुज जिले के मुंदरा तहसील में मजदूरी करते हैं. नाई की छोटी सी दुकान कर बमुश्किल परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. आकाश की तबीयत अचानक बिगड़ी तो पहले अहमदाबाद में डॉक्टरों को दिखाया. जांच में पता चला कि बोन मेरो (Bone Marrow) की बीमारी है. खून नहीं बनने से एनीमिया (Anemia) है.
इलाज के लिए भटक रहे
आकाश के पिता ने बिहार में भी चेकअप कराया. वहां सुधार नहीं होने पर जयपुर में जेके लोन हॉस्पिटल में दिखाया. डॉक्टरों ने बोन मेरो की बायोप्सी कराई तो उसमे अप्लास्टिक एनीमिया बीमारी सामने आई. डॉक्टरों ने उसे मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना में इलाज संभव होना नहीं बताया.