राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: उमस और गर्मी से आमजन का जीना मुहाल, बारिश नहीं होने से किसानों भी परेशान

जहां एक ओर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है, तो वहीं धौलपुर को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है. जिले के कुछ हिस्सों में बारिश तो हुई है, परन्तु उससे उमस बढ़ने लगी है.

Rajasthan monsoon news, राजस्थान मानसून न्यूज
उमस और गर्मी से आमजन का जीना मुहाल

By

Published : Jul 7, 2020, 8:25 PM IST

धौलपुर. जिले में पिछले 1 हफ्ते से लगातार पड़ रही उमस और गर्मी ने आमजन का जनजीवन पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. हालांकि, जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई हुई है. लेकिन, बारिश ने गर्मी और उमस में भारी इजाफा किया है. उधर, विद्युत विभाग की ओर से अघोषित कटौती की जा रही है. जिससे लोगों के लिए समस्या और अधिक गहरा गई है.

फसल की दृष्टि से भी बारिश का प्रचुर मात्रा में नहीं होना किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. हालांकि, जिन इलाकों में बारिश हुई है वहां के काश्तकारों ने खरीफ फसल की बुवाई करा दी है.

उमस और गर्मी से आमजन का जीना मुहाल

गौरतलब, है कि पिछले 1 हफ्ते से लगातार पड़ रही उमस और गर्मी ने आमजन का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. कभी तेज धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी के बीच लोग पसीने पसीने हो रहे हैं. 1 हफ्ते पूर्व जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन, लगातार उमस और गर्मी ने महिला पुरुष बच्चे एवं बुजुर्ग सभी को भारी प्रभावित किया है. उधर बिजली विभाग की ओर से अघोषित कटौती की जा रही है, जिससे लोगों के कारोबार ठप होने के साथ लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

किसानों की बात की जाए तो बारिश का नहीं होना परेशानी का सबब बन सकता है. जिले का अधिकांश किसान बारिश के इंतजार में बैठा हुआ है. खरीफ फसल की बुवाई के लिए काफी समय निकल चुका है. अगर अगले 1 हफ्ते तक बारिश नहीं हुई तो खरीफ बुवाई का समय पूरी तरह से निकल जाएगा. बारिश का नहीं होना किसानों के लिए बड़ा चिंता का कारण बनता है.

पढ़ें-बूंदी में सीवरेज की समस्या से परेशान लोगों ने लगाया जाम, बारिश में गड्ढे बनेंगे मुसीबत

आमजन भी उमस एवं गर्मी से बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. दिन में उमस से लोगों के घरों में ही पसीने छुट रहे हैं. विद्युत विभाग की ओर से कटौती किए जाने से लोगों के लिए और मुसीबत खड़ी हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details