धौलपुर. जिले में पिछले 1 हफ्ते से लगातार पड़ रही उमस और गर्मी ने आमजन का जनजीवन पूरी तरह से बेहाल कर दिया है. हालांकि, जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई हुई है. लेकिन, बारिश ने गर्मी और उमस में भारी इजाफा किया है. उधर, विद्युत विभाग की ओर से अघोषित कटौती की जा रही है. जिससे लोगों के लिए समस्या और अधिक गहरा गई है.
फसल की दृष्टि से भी बारिश का प्रचुर मात्रा में नहीं होना किसानों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. हालांकि, जिन इलाकों में बारिश हुई है वहां के काश्तकारों ने खरीफ फसल की बुवाई करा दी है.
गौरतलब, है कि पिछले 1 हफ्ते से लगातार पड़ रही उमस और गर्मी ने आमजन का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. कभी तेज धूप तो कभी बादलों की लुकाछिपी के बीच लोग पसीने पसीने हो रहे हैं. 1 हफ्ते पूर्व जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली थी. लेकिन, लगातार उमस और गर्मी ने महिला पुरुष बच्चे एवं बुजुर्ग सभी को भारी प्रभावित किया है. उधर बिजली विभाग की ओर से अघोषित कटौती की जा रही है, जिससे लोगों के कारोबार ठप होने के साथ लोगों को भारी परेशानी हो रही है.