धौलपुर. दक्षिणी पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. मौसम का रुख ऐसे समय पर बदला है. जब किसान सरसों की फसल की कटाई में जुटे हुए हैं. वहीं गेहूं की फसल पकने के अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में बेमौसम बरसात किसानों को चिंता में डाल रही है. सुबह से ही आसमान में छाए बादल मौसम के बिगड़ने के संकेत दे रहे थे. उधर, मौसम बिगड़ने की आशंका से डरे सहमे हुए किसान खेतों में सरसों की कटाई तेज करने के साथ ही फसल को समेटकर खलिहान में रखते नजर आए. किसानों में डर है कि आखरी समय पर मौसम बिगड़ने से होने वाली बारिश और ओलावृष्टि साल भर की मेहनत पर पानी ने फेर दे.
किसान विनीत शर्मा, राम अवतार सिंह कल्याण सिंह आदि ने बताया कि मौसम विभाग की ओऱ से 14 मार्च से लेकर 20 मार्च तक मौसम बिगड़ने को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. विभाग से जारी चेतावनी के मद्देनजर किसान परिवार सरसों की फसल को अतिवृष्टि से बचाने के लिए कटाई कर एकत्रित करने में जुटे हुए हैं. किसानों ने बताया कि इस बार सरसों की फसल की मध्यम पैदावार देखी जा रही है लेकिन गेहूं की फसल काफी बढ़िया हुई है. चिंता का विषय यह है कि यदि मौसम बिगड़ता है तो गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में मौसम का बिगड़ा हुआ मिजाज फसल के अंतिम चरण में किसान की चिंता बढ़ा रही है.