धौलपुर. शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं जिले के किसानों नहर परियोजना ईआरसीपी राजस्थान को राष्ट्रीय योजना में शामिल कराने के लिए जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने (Farmers reached the collectorate) पहुंचे . लेकिन कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहले से ही मौजूद पुलिस फोर्स से किसान नेताओं की झड़प हो गई. पुलिस से हुई झड़प के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही किसान नेता धरने पर बैठ गए. जिसके बाद प्रशासन ने समझाइश कर मामले को शांत कराया. डीएम को पीएम के नाम ज्ञापन प्रेषित कर किसान संगठन ने राजस्थान के 13 जिलों के लिए घोषित की गई योजनाओं को राष्ट्रीय योजना लागू कराने की मांग की है.
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह मीणा ने बताया सरकार ने राजस्थान के 13 जिलों के लिए नहर परियोजना ईआरसीपी लागू की है. उन्होंने कहा मौजूदा वक्त में राजस्थान प्रदेश में पानी समस्या की बेहद जटिल स्थिति बनती जा रही है. सिंचाई और पीने के लिए पानी की समस्या पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक देखी जा रही है. ज्ञापन में बताया ईआरसीपी राजस्थान के 13 जिलों में सिंचाई एवं पीने के पानी के लिए जीवनदायिनी साबित होगी.