राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने किया समर्थन

धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के एनएच 11बी पर किसानों ने शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा धौलपुर के तत्वावधान में तालाबशाही स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास 3 घंटे लामबंद होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों के चक्का जाम का समर्थन कांग्रेस ने भी किया.

बाड़ी धौलपुर न्यूज़, farmers protest in dholpur
धौलपुर में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2021, 9:04 AM IST

धौलपुर. किसान आंदोलन की आग अब चारों तरफ फैलने लगी है. किसान संगठनों के आह्वान का असर शनिवार को बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के एनएच 11बी पर देखा गया. यहां बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. इस दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा अपने सैकड़ों समर्थकों को साथ लेकर आंदोलनकारी किसानों के चक्का जाम स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11बी पर पहुंचे और विधायक मलिंगा ने केंद्र सरकार एवं कृषि बिलों का विरोध कर इसे किसानों के हितों में वापस लेने की मांग की.

इस दौरान किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को कृषि बिल वापस लेने होंगे. लाॅकडाउन के दौरान पारित किए गए बिल किसानों के विरोधी हैं. किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार उनके खिलाफ दमनकारी नीति अपनाकर उनका शोषण कर रही है. देश का अन्नदाता भारतवर्ष का लालन पालन करता है, लेकिन चंद कारोबारियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी सरकार द्वारा काम किया जा रहा है.

पढ़ें:प्रतापगढ़: सभापति चुनाव को लेकर सबसे पहले भाजपा की रामकन्या गुर्जर ने किया मतदान

आंदोलन में शामिल होने पहुंचे विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि-नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से दमनकारी नीतियां शुरू हो गई है. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर किसान, मजदूर वर्ग, मध्यम वर्ग एवं व्यापारी वर्ग को डराया धमकाया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना सवाल-जवाब किए किसानों के विरोधी तीन बिल पारित किए हैं, जो पूरी तरह किसान विरोधी हैं और जो बिल केंद्र सरकार ने पारित किए हैं, उनसे अन्नदाता पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा. देश की मंडियां खत्म होने से प्रतिस्पर्धा समाप्त होगी. मंडियों में किसान को प्रतिस्पर्धा के कारण उत्पादन का भाव मिलता है, लेकिन मौजूदा वक्त की सरकार ने चंद कारोबारियों के लिए कृषि कानूनों को पारित किया है. केंद्र सरकार सिर्फ अडानी एवं अंबानी के लिए काम कर रही है. देश का किसान लगातार गर्त में जा रहा है. सरकार किसानों के अनाज का समर्थन मूल्य तक निर्धारित नहीं कर पा रही है. चक्का जाम के दौरान किसानों ने लामबंद होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह एवं कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

पढ़ें:झालावाड़: लूट और मारपीट के मामले में फरार चल रहे झालरापाटन की पूर्व प्रधान के पति ने कोर्ट में किया समर्पण

चक्का जाम के दौरान किसानों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को समय रहते कृषि कानून वापस लेने होंगे. ऐसा नहीं होने पर देश का अन्नदाता सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ ईट से ईट बजाएगा. वहीं धौलपुर के पूर्व विधायक अब्दुल सगीर ने भी किसानों को संबोधित किया.

इस दारन युवा किसान नेता दिनेश मीणा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में 10 फरवरी 2021 बुधवार को एक महारैली का आयोजन किया जाएगा और महारैली सुबह 10 बजे से कृषि उपज मंडी बसेड़ी रोड बाड़ी से धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचेगी. यहां प्रदर्शन कर धौलपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा. इस दौरान पूर्व विधायक अब्दुल सगीर,कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा,उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शर्मा,बाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष शकील खान,जगन्नाथ कोली,पार्षद योगेश उर्फ मोनू मंगल,रोहित मंगल,रुकमपाल सिंह जादौन,राजकुमार भारद्वाज,नगर पालिका चेयरमैन अध्यक्ष प्रतिनिधि हौतम सिंह जाटव के साथ परमजीत सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details