धौलपुर. कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली जा रहे किसानों का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन समाप्त हो गया. उत्तर प्रदेश शासन को दिल्ली से अनुमति मिलने के बाद किसान नेता मेधा पाटकर को उत्तर प्रदेश सीमा में होकर दिल्ली जाने की अनुमति दी गई. उत्तर प्रदेश शासन से वार्ता होने के बाद किसान आंदोलनकारियों ने अपनी जीत मानते हुए दिल्ली के लिए कूच कर दिया.
गौरतलब है कि गुरुवार को धौलपुर-आगरा बॉर्डर पर किसान नेता मेधा पाटकर के नेतृत्व में जा रहे किसानों के काफिले को उत्तर प्रदेश सरकार ने रोक दिया था. सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष किसानों का काफिला हाईवे पर ही धरने पर बैठ गया था. धरना के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लग गया. किसान आंदोलनकारियों ने रात का समय भी हाईवे पर गुजारा था, लेकिन शुक्रवार देर रात दिल्ली से अनुमति मिलने पर उत्तर प्रदेश शासन ने किसान आंदोलनकारी नेता एवं काफिले का नेतृत्व कर रही मेधा पाटकर से वार्ता कर उत्तर प्रदेश सीमा में अनुमति प्रदान कर दी.