धौलपुर. सैपऊ कस्बे के काशीराम के अड्डा पर गुरुवार दोपहर को गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय इंजन फट गया. इंजन के टुकड़े किसान के पेट में जा घुसे, जिससे उसकी आंत बाहर आ गई. 52 साल के घायल किसान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया (Farmer seriously injured while working in field) गया. बेहद नाजुक हालत होने पर किसान को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है.
जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय किसान विष्णु कुशवाह गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक लिस्टर इंजन धमाके के साथ फट गया. इंजन फटने से लोहे के टुकड़े किसान के शरीर पर लग गए. धमाके की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने घटना की सूचना परिजनों को दी. खून से लथपथ अवस्था में पड़े किसान को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन किसान की हालत बेहद नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.