राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः ट्यूबवेल से सिंचाई करते वक्त करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

धौलपुर के गोलीपुरा गांव में ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहे किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. करंट खेत में लगे विद्युत पोल पर उतर आया था. जिसे छूने के बाद किसान उसी में चिपक गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

Dholpur farmer death news, धौलपुर न्यूज

By

Published : Nov 8, 2019, 4:54 PM IST

धौलपुर.जिले के दिहौली थाना इलाके के गांव गोलीपुरा में 25 वर्षीय किसान की फसल में सिंचाई करते समय विद्युत पोल पर उतरे करंट से दर्दनाक मौत हो गई. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

सिंचाई करते समय किसान की करंट से मौत

जानकारी के मुताबिक गोलीपुरा निवासी 25 वर्षीय किसान चित्रांश पुत्र रतीराम शर्मा शुक्रवार सुबह खेतों में खड़ी फसल में ट्यूवेल द्वारा पानी लगा रहा था. फसल में पानी लगाते समय किसान विद्युत पोल से टकरा गया. विद्युत पोल में उतरे करंट से किसान गंभीर रूप से झुलस गया.

हादसे को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने विद्युत लाइन को बंद करवाया. लेकिन तब तक किसान गंभीर रूप से घायल हो चुका था. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की सूचना पाकर दिहौली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई.

पढ़ें- सीकर में 'ओ,ले' ने किसानों की बढ़ा दी आफत, अंधड़ व बारिश से फसलों को नुकसान

पुलिस ने मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details