धौलपुर.सदर थाना इलाके में खरगपुर मोड़ के पास अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
मामले में पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय किसान कल्लाराम पुत्र पोदाराम निवासी टिकतपुर अपनी बाइक से खाद लाने के लिए धौलपुर गया था. धौलपुर से वापस लौटते समय अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.