राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत - धौलपुर पुलिस

धौलपुर में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने किसान को टक्कर मारी दी. हादसे में किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Farmer death in Dholpur
अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत

By

Published : Nov 3, 2021, 3:32 PM IST

धौलपुर.सदर थाना इलाके में खरगपुर मोड़ के पास अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

मामले में पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय किसान कल्लाराम पुत्र पोदाराम निवासी टिकतपुर अपनी बाइक से खाद लाने के लिए धौलपुर गया था. धौलपुर से वापस लौटते समय अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें.जयपुर: 25 लाख की लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार...लूटे गए 20 लाख बरामद

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है. अस्पताल पहुंचे सदर थाना प्रभारी दीपक वंजारा ने बताया कि पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details