राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः फसल में पानी लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत

धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र के गांव मौजा का नगला में 27 साल के किसान को खेत में पानी लगाते समय विद्युत पोल से करंट लग गया. जिसके बाद युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

करंट लगने से मौत, death due to electric shock
करंट लगने से मौत

By

Published : Dec 7, 2019, 7:52 PM IST

धौलपुर. जिले में शनिवार को मनिया थाना क्षेत्र के गांव मौजा का नगला में 27 साल के किसान को खेत में पानी लगाते समय विद्युत पोल से करंट लग गया. इस दर्दनाक हादसे में किसान की मौत हो गई.

बता दें कि हादसे के बाद किसान के परिजनों ने उसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

फसल में पानी लगाते समय करंट लगने से किसान की मौत

जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.

जानकारी के मुताबिक किसान का नाम सुनील पुत्र राम हरि ठाकुर था. जो कि खेतों पर फसल में पानी लगाने गया था. पानी लगाते समय किसान विद्युत पोल से टकरा गया. जिसके बाद करंट लगने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे को देख खेतों पर काम कर रहे अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जिन्होंने किसानों को विद्युत पोल से अलग किया. परिजनों और ग्रामीणों ने किसान को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: रेजिडेंट डॉक्टर्स हमारे परिवार का हिस्सा, मिलकर करेंगे काम : चिकित्सा मंत्री

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में किसान के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस ने हादसे में मर्ग दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details