राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur: ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत, खेत की जुताई करते समय हुआ हादसा - Dholpur

धौलपुर (Dholpur) जिले के दिहौली थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान धांधूराम निषाद की मौत हो गई. किसान के परिजन सदमे में है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Dholpur News, Rajasthan News
दिहौली थाना धौलपुर

By

Published : Nov 19, 2021, 2:27 PM IST

धौलपुर. दिहौली थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों को हादसे का पता चलने के बाद ग्रामीणों को मौके पर बुलाया गया. जहां ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रैक्टर को सीधा पर उसके नीचे दबे किसान को बाहर निकाला. किसान की मौके पर मौत हो गई.

पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण उसके शव को लेकर चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. एएसआई भूपसिंह ने बताया कि 30 वर्षीय धांधूराम पुत्र रामसहाय निषाद शुक्रवार तड़के खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था. सुबह करीब 6:30 बजे परिजन जब खेत पर तो उन्हें युवक ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ मिला.

पढ़ें- अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत

परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे एएसआई भूपसिंह ने बताया कि 30 वर्षीय धांधूराम पुत्र रामसहाय निषाद सुबह 4:30 बजे खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था. सुबह 6:30 बजे परिजन जब खेत पर पहुंचे तो उन्हें युवक ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ मिला. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details