धौलपुर. दिहौली थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में शुक्रवार सुबह एक किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों को हादसे का पता चलने के बाद ग्रामीणों को मौके पर बुलाया गया. जहां ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रैक्टर को सीधा पर उसके नीचे दबे किसान को बाहर निकाला. किसान की मौके पर मौत हो गई.
पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण उसके शव को लेकर चिकित्सालय लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. एएसआई भूपसिंह ने बताया कि 30 वर्षीय धांधूराम पुत्र रामसहाय निषाद शुक्रवार तड़के खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था. सुबह करीब 6:30 बजे परिजन जब खेत पर तो उन्हें युवक ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ मिला.