राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में टेंपो ने किसान को मारी टक्कर, हादसे में दर्दनाक मौत - सड़क हादसे में किसान की मौत

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव सहरोली में खेतों से लौट रहे किसान को तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

dholpur news, farmer died, road accident
सड़क हादसे में किसान की मौत

By

Published : Jan 29, 2021, 3:21 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव सहरोली में खेतों से फसल की रखवाली कर लौट रहे 45 वर्षीय किसान को तेज रफ्तार टेंपो चालक ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान टेंपो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान का शव कब्जे में लेकर स्थानीय सैपऊ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में राखवाया. वहीं किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया.

सड़क हादसे में किसान की मौत

जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय किसान अजमेर सिंह पुत्र गोरेलाल कुशवाहा निवासी सहरौली अलसुबह आवारा पशुओं से खेतों की रखवाली कर घर वापस आ रहा था, लेकिन रजौरा खुर्द सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार में आ रहे टेम्पो चालक ने किसान को टक्कर मार दी, जिससे किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें-शिनाख्त के लिए 'पपला' को भेजा गया जेल, प्रेमिका 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

वहीं किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गए. सैपऊ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर सैपऊ सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक किसान के परिजनों ने आरोपी टेंपो चालक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details