राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटा, नीचे दबने से किसान की दर्दनाक मौत

धौलपुर के मोरौली गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक किसान की ट्रैक्टर से जुताई के दौरान नीचे दबने से मौत हो (Farmer died due to tractor overturned) गई. पुलिस के अनुसार किसान खेत पर जुताई करने गया था. जुताई के दौरान ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ गई और यह अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Farmer died due to tractor overturned during tillage in Dholpur
खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटा, नीचे दबने से किसान की दर्दनाक मौत

By

Published : Nov 5, 2022, 5:52 PM IST

धौलपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोरौली में शनिवार को खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. इसके नीचे दबने से 33 साल के किसान की दर्दनाक मौत हो (Farmer died due to tractor overturned) गई. पुलिस ने डेड बॉडी को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने बताया कि 33 वर्षीय संतोष पुत्र शत्रुघ्न शनिवार को ट्रैक्टर में हल लगाकर खेतों की जुताई करने गया था. खेत की जुताई करते समय स्पीड अधिक होने पर ट्रैक्टर बेकाबू होकर खेत की मेड पर चढ़ गया. किसान ट्रैक्टर को कंट्रोल नहीं कर सका. ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. संतोष ट्रैक्टर के नीचे आ गया. घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना को देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को सीधा किया और चालक को बाहर निकाला.

पढ़ें:झुंझुनूः अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत, खलासी घायल

गंभीर अवस्था में किसान को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर किसान को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिला अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक किसान का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details