धौलपुर.जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के ग्राम ज्वारे का पुरा में मंगलवार रात एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के दौरान किसान पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में करंट की जद में आ गया और इस हादसे उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, परिजनों ने उक्त घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.
परिजनों ने बताया मंगलवार रात 38 वर्षीय किसान विभूति पुत्र सियाराम गुर्जर खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था. लौटते वक्त हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ था. अंधेरा होने की वजह से किसान को खेत में पड़ा तार दिखाई नहीं दिया और उसका पैर तार से जा टकराया. जिसकी चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं, किसान की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. साथ ही विद्युत विभाग से संपर्क कर करंट को बंद करवाया गया. इसके बाद किसान को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में मातम में बदलीं खुशियां: शादी समारोह में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
घटना की सूचना स्थानीय बसई डांग थाने को दी गई. जिसके बाद पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना को लेकर कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह ने बताया कि करंट हादसे में एक किसान की मौत हो गई. परिजनों की ओर से उक्त मामले में रिपोर्ट पेश की गई है. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में खेतों में पड़े हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत होने की बात सामने आई है.
विद्युत निगम पर आरोप - किसान विभूति की मौत होने से परिजनों और ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी रोष है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हाईटेंशन लाइन के झूलते तार कभी भी टूट कर गिर जाते हैं. विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर कई मर्तबा निगम के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था. लेकिन विद्युत निगम के अधिकारियों ने भी समस्या को गंभीर नहीं लिया. जिसके कारण ये बड़ा हादसा हो गया.