राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः 12 अक्टूबर से लापता व्यक्ति के परिजनों ने 6 लोगों पर लगाया अपहरण का आरोप...

धौलपुर की गढ़ी सुक्खा ग्राम पंचायत से 12 अक्टूबर को एक व्यक्ति लापता हो गया था. लापता व्यक्ति के परिजनों ने रविवार को 6 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने के लिए कंचनपुर थाना में तहरीर रिपोर्ट दी है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

dholpur news, rajathan news
कंचनपुर थाना क्षेत्र से लापता व्यक्ति के परिजनों ने 6 लोगों पर लगाया अपहरण का आरोप

By

Published : Oct 18, 2020, 2:17 PM IST

धौलपुर.जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र की गढ़ी सुक्खा ग्राम पंचायत से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता व्यक्ति के परिजनों ने चुनावी रंजिश के चलते 6 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने के लिए कंचनपुर थाना तहरीर रिपोर्ट दी है. साथ ही साथ ही परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से लापता व्यक्ति को जल्द से जल्द दस्तयाब करने की मांग की है.

कंचनपुर थाना क्षेत्र से लापता व्यक्ति के परिजनों ने 6 लोगों पर लगाया अपहरण का आरोप

उक्त मामले को लेकर पीड़ित परिजन गुलाब सिंह कुशवाह ने बताया कि 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे कल्लो गुर्जर निवासी ग्राम सैमर पुरा, हरी पुत्र पीतम गुर्जर निवासी पीतम का अड्डा लालौनी, दीना पुत्र ल्होरे गुर्जर निवासी ग्राम लालौनी थाना कंचनपुर पीड़ित के घर आए और पीड़ित के पिता रामखिलाड़ी को घर से बुलाकर पार्टी करने के बहाने अपने साथ ले गए, तब से पीड़ित के पिता रामखिलाड़ी वापस घर लौट कर नहीं आए हैं और ना ही अब तक उनका कोई पता लग सका है.

उक्त तीनों लोग पीड़ित के पिता से सरपंची में अपने प्रत्याशी को मत दिलाने के लिए दबाव बना रहे थे. लेकिन पीड़ित के पिता ने अपनी मर्जी से मत डालने की कहकर उनको मना कर दिया था. तब से तीनों ही व्यक्ति पीड़ित के पिता से रंजिश रखते थे. वहीं, 16 अक्टूबर को आरोपी हरी के भतीजे बंटी ने संतो कुशवाह और पुष्पा के सामने पीड़ित से कहा कि, उसके पिता को तो जान से मार कर आरोपियों ने डांग में कहीं फेंक दिया है.

ये भी पढ़ेंःधौलपुर: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो मकान जलकर खाक

वहीं, कंचनपुर एसएचओ लाखन सिंह ने बताया कि, गुलाब सिंह पुत्र रामखिलाड़ी कुशवाह निवासी ग्राम गढ़ी सुक्खा थाना कंचनपुर ने पुलिस थाने अपने पिता का अपहरण को लेकर एक तहरीर रिपोर्ट पुलिस को दी है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details