राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में लगा नेत्र परीक्षण और लेंस प्रत्यारोपण शिविर, 184 मरीजों का होगा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन - धौलपुर नेत्र परिक्षण शिविर खबर

धौलपुर के बाड़ी में जनचेतना समित और अपना घर सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल नेत्र परीक्षण और लेंस प्रत्यारोपण जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या ने लोगों ने अपने आंखों का जांच करवाई.

dholpur latest news eye test camp dholpur धौलपुर नेत्र परिक्षण शिविर खबर धौलपुर लेटेस्ट न्यूज
dholpur latest news eye test camp dholpur धौलपुर नेत्र परिक्षण शिविर खबर धौलपुर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Dec 30, 2019, 6:27 AM IST

धौलपुर. जिला अंधता निवारण समिति और रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से किया गया. जिसमें 450 मरीजो में से 184 मरीजो का मोतियाबिंद व लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा. यह शिविर स्वर्गीय रामनिवास गर्ग कंपनी परिवार की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर लगाया जा रहा है.

धौलपुर में लगा नेत्र परीक्षण और नेत्र प्रत्यारोपण शिविर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि यह मौसम आखों के ऑपरेशन के लिये सर्वश्रेष्ठ है. अग्रवाल समाज सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहता है. पूरे जिले में बाड़ी से सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट होते हैं. समाज सेवा में कम्पनी परिवार हमेशा ही आगे रहता है. इसी समाज के डॉ. सुरेश मंगल की ओर से दी जाने वाली नि:शुल्क सेवा इस शहर के लिए वरदान साबित होगी. कमाई के साथ लोगो की सेवा भी आवश्यक है. जो लोग सेवा करते है, उन पर ईश्वर की कृपा रहती है. बाड़ी के लोगों के लिए में सदैव तत्पर हूं.

यह भी पढ़ें- परोपकार! जयपुर को सर्द रातों से बचाने ज्योतिषाचार्य 1 माह तक बांटेंगे कंबल

जिला अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंघल ने कहा कि जन सेवा में ही नारायण सेवा है. बाड़ी समाज के युवा सदैव सामाजिक कार्यो में आगे रहते हैं. विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि पचौरी ने कहा कि कम्पनी परिवार द्वारा आयोजित किया गया यह शिविर बहुत ही सराहनीय है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने कहा कि जिला अंधता निवारण समिति काफी सराहनीय कार्य कर रही है. शिविर के मीडिया प्रभारी विष्णु महेरे ने बताया कि नेत्र शिविर में 450 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ. जिनमें से डॉक्टर्स की टीम ने 184 मरीजों की जांच करके मोतियाबिंद और लेंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया. जिनका ऑपरेशन किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details