राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निष्कासित बीजेपी MLA शोभारानी ने CM गहलोत के लिए मांगी दुआ! - भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी

भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफों के पुल बांधे हैं (Expelled BJP MLA Shobharani Kushwah). कहा है कि सीएम ने बहुत कुछ किया है. यही वजह है कि वो गहलोत के लिए खास दुआ मांगती हैं. उन्होंने अपने मन की बात धौलपुर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में कही.

Shobharani Kushwah praises Gehlot
Shobharani Kushwah praises Gehlot

By

Published : Dec 23, 2022, 11:08 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 11:14 AM IST

शोभारानी ने CM गहलोत के लिए मांगी दुआ

धौलपुर. शोभारानी कुशवाह भाजपा से निष्कासित विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव 2022 में पार्टी व्हिप से इतर जा विरोधी पार्टी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना भी किया (Expelled BJP MLA Shobharani Kushwah). अब वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते नहीं थकतीं. ऐसा ही उन्होंने धौलपुर में जिला प्रशासन के एक कार्यक्रम में किया. मंच से प्रदेश के सीएम की खूब प्रशंसा की.

'सीएम ने जमीन पर उतारी योजनाएं'- कुशवाह ने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विकास कार्यों को सराहा (Shobharani Kushwah praises Gehlot). कहा विकास में सीएम ने मील का पत्थर स्थापित किया है. मुख्यमंत्री ने जो योजनाएं लागू की उनको धरातल पर उतारा. मुख्यमंत्री की कोई भी योजना कागजों तक सीमित नहीं रही है. उन्होंने महिला बाल विकास, आजीविका, पालनहार योजना के साथ शहर में रोजगार गारंटी योजना लागू की. इससे समाज के लोग रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

गरीब तबके को बड़ा लाभ- विधायक ने आगे कहा- चिरंजीवी योजना के साथ विद्यार्थियों के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म का कपड़ा निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों को पोषण देने के लिए निशुल्क दूध योजना की भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरुआत की है. इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से समाज के गरीब तबके के लोगों को बड़ा लाभ मिला है. रसोई में पौष्टिक एवं गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जाता है.

मैं दुआ करती हूं...-विधायक ने कहा मिलावट रोकने के लिए राज्य सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की भी शुरुआत की. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेषकर गरीब बच्चों के लिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की. इस योजना से गरीब परिवार के बच्चों को बड़ा लाभ मिलेगा. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने स्कूटी योजना भी चलाई. विधायक ने संबोधन में कहा मनरेगा योजना के माध्यम से कोई भी याद में रोजगार के बिना नहीं रह सकता है. विधायक शोभारानी कुशवाह ने तारीफ करते हुए कहा ऐसे मुख्यमंत्री के लिए मैं दुआ करती हूं कि आगामी समय में वो दोबारा सीएम बनें.

ये भी पढ़ें-Kataria on Cross Voting: कटारिया ने बताई शोभारानी के क्रॉस वोटिंग की असल वजह, CM बोले- आदत है, आप सीरियस न हों

कांग्रेस से लड़ सकती हैं चुनाव- इससे पहले भी कुशवाह गहलोत की प्रशंसा करती रही हैं. बीजेपी से निष्कासित विधायक ने कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर योजनाओं की जिस अंदाज में प्रशंसा की उससे अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया. चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कुशवाह कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश करेंगी. वैसे अभी विधायक ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं की है.

उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर चर्चा की दूसरी वजह जिले के सरकारी कार्यक्रमों में उनकी शिरकत है. जिला प्रशासन विधायक को जिस तरह कांग्रेस के विधायकों की अपेक्षा तरजीह दे रहा है उससे भी कयास लगाए जा रहे हैं. उससे भी पिक्चर कुछ हद तक क्लियर होती है.

पढ़ें-RS Poll results 2022: क्रॉस वोटिंग पर भाजपा का चला चाबुक, शोभारानी कुशवाह को भेजा केंद्रीय अनुशासन समिति का 'कारण बताओ' नोटिस

क्रॉस वोटर कुशवाह-शोभारानी कुशवाह बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ कर विधायक बनी थीं लेकिन राज्यसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी को क्रॉस वोट कर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया. इसके बाद भाजपा ने विधायक शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया. बीजेपी से निष्कासित होने के बाद विधायक शोभारानी कुशवाह की कांग्रेस से नजदीकी बढ़ गई. सीएम गहलोत भी उनके साथ खड़े दिखे.

Last Updated : Dec 23, 2022, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details