राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : उप प्रधान के चुनाव में भाजपा को मिला सिर्फ 1 वोट...गिर्राज मलिंगा ने कसा तंज - girraj malinga interview

भाजपा की फूट एक बार फिर निकल कर सामने आई है. उप प्रधान के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को महज एक मत मिला है. प्रधानी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 16 मत मिले थे. लेकिन रविवार को हुए उप प्रधान चुनाव में कांग्रेस के दुष्यंत बगेल 14 मत हासिल कर उपप्रधान घोषित कर दिए गए.

गिर्राज सिंह मलिंगा से खास बात
गिर्राज सिंह मलिंगा से खास बात

By

Published : Oct 31, 2021, 7:07 PM IST

धौलपुर. पंचायत समिति के प्रधान चुनाव में से पंचायत समिति में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. प्रधान का चुनाव भाजपा के खाते में गया था, तुलसी राम कुशवाह भाजपा के प्रधान निर्वाचित हुए थे. कुशवाहा को प्रधान चुनाव में 16 मत मिले थे. लेकिन रविवार को हुए उपप्रधान के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मधु डागुर को महज एक मत मिला है. 12 मत नोटा में पड़े हैं. जबकि 14 मत कांग्रेस के दुष्यंत बघेल के खाते में गए. जिससे उन्हें उपप्रधान घोषित कर दिया गया.

भाजपा की फूट एक बार फिर निकल कर सामने आई है. उप प्रधान के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को महज एक मत मिला है. प्रधानी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 16 मत मिले थे. लेकिन रविवार को हुए उप प्रधान चुनाव में कांग्रेस के दुष्यंत बगेल 14 मत हासिल कर उपप्रधान घोषित कर दिए गए. जबकि पंचायत समिति सदस्य चुनाव में कांग्रेस के 9 सदस्य जीत कर आए थे. इसके बावजूद कांग्रेस के खाते में 14 मत पड़ना एवं 12 मत नोटा में शामिल होना भाजपा की बड़ी बगावत को दर्शाता है.

पढ़ें- धौलपुर: कांग्रेस के राजवीर मीणा चुने गए निर्विरोध उप जिला प्रधान, बीजेपी ने नहीं किया नामांकन

जिले की अन्य पंचायत समिति परिणाम

पंचायत समिति सरमथुरा से पतिराम मीणा निर्विरोध उपप्रधान निर्वाचित हुए हैं. बसेड़ी पंचायत समिति से इंदिरा देवी निर्विरोध बाड़ी से नवलदेई एवं धौलपुर पंचायत समिति से बबली निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई है. राजाखेड़ा से कांग्रेस की सीमा राजपूत एवं सैपऊ से दुष्यंत बघेल उप प्रधान निर्वाचित किए गए हैं.

भाजपा का जनादेश खत्म- मलिंगा

बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा भाजपा पार्टी को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. मलिंगा ने कहा कि कांग्रेस में कोई फूट या गुटबाजी नहीं है. कांग्रेस पार्टी प्रदेश समेत जिले में एक मंच पर बैठी हुई है. उन्होंने कहा कि सैपऊ पंचायत समिति में भाजपा का प्रधान बनने के बाद भी उपप्रधान के चुनाव में भाजपा को एक मत मिलना भाजपा की बड़ी फूट को साबित करता है. गौरतलब है कि उप जिला प्रमुख भी कांग्रेस के खाते में गया है. राजवीर मीणा उप जिला प्रमुख निर्वाचित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details