धौलपुर.जिले की आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव अच्छेलाल का पुरा में रिहायशी मकान में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. आबकारी की टीम ने मौके से हरियाणा निर्मित और देसी शराब के करीब 1500 पव्वे के साथ भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.
सहायक आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अच्छेलाल का पुरा में पिछले लंबे समय से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इस पर आबकारी विभाग ने स्पेशल टीम गठित कर शराब के कारखाने का भौतिक सत्यापन कराया. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार को गांव पहुंचकर शराब की फैक्ट्री पर छापा मारा. जहां से आबकारी विभाग ने हरियाणा निर्मित और देसी शराब के करीब 15 सौ बरामद किए. उसके अलावा दूध के टैंक में से लगभग 75 लीटर स्प्रिट भी बरामद की है.