धौलपुर. जिले की आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव गढ़ी करीलपुर में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. मौके पर आबकारी विभाग ने भारी तादाद में शराब बनाने के उपकरण के साथ शराब की सील पैकिंग एवं ब्रांड बरामद की है. कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी विभाग ने पूछताछ शुरू कर दी है.
आबकारी विभाग के निरीक्षक ने बताया जिले में शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए राज्य सरकार के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. देसी एवं अवैध शराब की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग जिला प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से लगातार कार्रवाई कर शराब माफियाओं को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. शनिवार को आबकारी विभाग को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव गढ़ी करीमपुर में अनाधिकृत तरीके से अवैध शराब का कारोबार संचालित किया जा रहा है. शराब कारोबार में माफियाओं द्वारा देसी शराब अलग अलग ब्रांड की तैयार की जा रही है.