धौलपुर.शहर में शराब के दुकान की आड़ में अवैध रूप से चल रहे बीयर बार का मामला सामने आया है. मौके पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस के इस एक्शन की भनक समय रहते दुकानदार को लग गई. जिसके चलते वह सतर्क हो गया है.
धौलपुर: अवैध बीयर बार पर कार्रवाई करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम लौटी बैरंग
धौलपुर में अवैध बीयर बार पर पुलिस की कार्रवाई नाकाम साबित हुई है. एक्शन की भनक लगते ही दुकानदार सतर्क हो गया. वहीं मौके पर पुलिस को कार्रवाई के लिए कोई तथ्य नहीं मिले हैं.
शहर के निहालगंज थाना इलाके के सराय कजरा रोड स्थित लाइसेंस धारी शराब की दुकान में बार चल रहा था. अज्ञात मुखबिर ने आबकारी विभाग को बीयर बार की सूचना दी गई। टीम ने घेराबंदी कर छापे मार कार्रवाई भी की. लेकिन शराब विक्रेता ठेकेदार को जैसे ही भनक लगी तो मौजूद लोगों को फरार कर दिया. ऐसे में आबकारी विभाग की टीम को महज कागजी दस्तावेज खंगाल कर खानापूर्ति कर बैरंग लौटना पड़ा. आबकारी विभाग की टीम को मौके से शराब पीने के गिलास और पानी के पाउच भी बरामद हुए. आबकारी विभाग की टीम ने दुकान से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी खंगाले लेकिन दस्तावेज सही पाए गए. ऐसे में विभाग की टीम महज खानापूर्ति कर वापस लौट गई.
आबकारी विभाग के निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह ने बताया कि शहर में शराब की दुकान में अवैध रूप से अवैध बीयर बार चलने की शिकायत मिली थी. जिस पर छापेमारी कार्रवाई की गई, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला है.