बाड़ी के पूर्व बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी पर लगाए आरोप धौलपुर. बाड़ी से भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने वर्तमान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही गुर्जर ने अपनी पार्टी बीजेपी पर भी आरोप लगाए हैं.
बाड़ी के पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने बाड़ी में बुधवार को अपना कार्यालय खोला है. उद्घाटन के समय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बीजेपी के जिला अध्यक्ष सरवन वर्मा पर सांठगांठ का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी पार्टी को गिरवी रखने की बड़ी बात कही है. मलिंगा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विधायक सरकारी सिस्टम के साथ सांठगांठ कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में अराजकता, निरंकुशता पनपने के साथ कानून व्यवस्था बदहाल होने के भी आरोप लगाए हैं.
पढ़ेंःजसवंत सिंह गुर्जर ने रिंग रोड़ निर्माण को लेकर विधायक पर लगाए आरोप, मलिंगा ने किया खंडन
उन्होंने कहा कि कार्यालय उद्घाटन समारोह के दौरान 5 मंडल अध्यक्ष में से 3 मौजूद रहे. उन्होंने कहा जिला अध्यक्ष के लड़के की पिटाई की गई थी. इसके साथ ही जिला अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वर्तमान बीजेपी जिला अध्यक्ष कांग्रेस विधायक के दबाव में बने हुए हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि मेरी तरफ से वफादारी और किसी भी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के प्रति कोई भी कमी नहीं रही है. उन्होंने कहा कि बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी गिरवी रखी हुई है. वर्तमान विधायक के खिलाफ बोलने की किसी भी बीजेपी नेता व पदाधिकारी में हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा मलिंगा के खिलाफ आंदोलन करके लोग मोहल्ले में नहीं रह सकते हैं.