राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में सरेराह स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़...बचाव में उतरे भाई को भी पीटा - धौलपुर खबर

धौलपुर में मनचलो द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे ही एक मामले में कक्षा 12 की दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई है.

dholpur eveteasing with girls, धौलपुर खबर

By

Published : Aug 7, 2019, 10:40 PM IST

धौलपुर. शहर में मनचलो द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद आए दिन छात्राओं से छेड़छाड़ के साथ उनके साथ छीना झपटी के मामले सामने आते है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दो सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ हुई और बीच बचाव करने उतरे छात्राओं के भाई की पिटाई की गई.

स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़

शहर में बुधवार सुबह कुछ ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया. जब कुछ निजी स्कूल के छात्रों ने दूसरे स्कूल में पढ़ने जा रही दो सगी बहनों को छेड़ा. जिस पर बहनों के साथ मौजूद उनके भाई ने छेड़छाड़ कर रहे बाइक सवार स्कूली छात्रों का विरोध किया तो आरोपी छात्रों ने बहनों के साथ मौजूद भाई की पिटाई कर दी.

इस दौरान भाई को बचाने पहुंची बहनों के साथ भी बाइक सवार निजी स्कूल के छात्रों ने हाथापाई की. मारपीट को रोकने की कुछ लोगों ने कोशिश की तो आरोपी छात्रों ने दबंगई दिखाते हुए बीच बचाव करने आए लोगों को भी धमका दिया. जिस पर भीड़ में मौजूद एक युवक ने घटना के कुछ वीडियो बनाकर पुलिस को उपलब्ध करा दिए.

पढ़ें: सुषमा स्वराज ने दिया था 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा, इस नारे की भी हुई थी चर्चा

जिस पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई भी की. जानकारी के मुताबिक एक निजी विद्यालय की कक्षा 12 में पढ़ने वाली दो सगी बहनों को पिछले कई दिन से दूसरे स्कूल के छात्र केनरा बैंक के पास घेरकर फब्तियां कसते थे. जिससे परेशान होकर दोनों बहनों ने अपने भाई से शिकायत कर दी.

जिस पर बुधवार करीब सवा 7 बजे कॉलेज जा रहा युवक अपनी बहनों को साथ लेकर स्कूल छोड़ने के लिए चला गया. जहां रोज की तरह बाइक लगाकर बैठे दूसरे स्कूल के चार छात्रों ने दोनों छात्राओं के साथ उसके भाई पर फब्तियां कसना शुरू कर दिया. विरोध करने पर आरोपी छात्रों ने छात्राओं के भाई से मारपीट करना शुरू कर दिया.

पढ़ें: POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव

बीच-बचाव करने आई दोनों बहनों को भी आरोपी छात्रों ने पीटा. पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी मौके से भाग गए. मामले में छात्राओं के स्कूल के संचालक, पीड़ितों को लेकर निहालगंज थाने पहुंचे. जहां पीड़ित छात्राओं के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्रों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने शीघ्र कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details