राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः चोरों ने गोदामों को बनाया निशाना, 2 लाख से ज्यादा का सामान लेकर फरार - गोदाम में चोरी

धौलपुर शहर में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने बीड़ी, सिगरेट और इलेक्ट्रिक उपकरणों के गोदाम को निशाना बना डाला. अज्ञात चोर लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

dholpur news, Theft incident in dholpur, dholpur police
गोदाम में चोरी

By

Published : Jan 23, 2020, 12:07 PM IST

धौलपुर. शहर के निजहालगंज थाना इलाके के कचहरी रोड पर बीती रात अज्ञात चोरों ने बीड़ी, सिगरेट और इलेक्ट्रिक उपकरणों के गोदाम को निशाना बना डाला.

गोदाम में चोरी

अज्ञात चोर लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए. सुबह जब गोदाम संचालक को इस घटना की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जाएजा लिया, जिसके बाद पीड़ित गोदाम संचालक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

पढ़ेंःअलवरः ATM लुटने का असफल प्रयास, दुकान मालिक की सजगता से रुकी चोरी

पीड़ित गोदाम संचालक संजय गुप्ता ने बताया, कि शहर के कचहरी रोड पर उसका बीड़ी, सिगरेट और इलेक्ट्रिक उपकरणों का गोदाम है. बुधवार रात अज्ञात चोर गोदाम के मुख्य शटर को तोड़कर घुस गए और अंदर से बीड़ी, सिगरेट के कार्टून के साथ इलेक्ट्रिक सामान पर हाथ साफ कर दिया. गोदाम संचालक ने बताया, कि करीब दो लाख से ज्यादा के माल की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details