धौलपुर. शहर के निजहालगंज थाना इलाके के कचहरी रोड पर बीती रात अज्ञात चोरों ने बीड़ी, सिगरेट और इलेक्ट्रिक उपकरणों के गोदाम को निशाना बना डाला.
अज्ञात चोर लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए. सुबह जब गोदाम संचालक को इस घटना की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जाएजा लिया, जिसके बाद पीड़ित गोदाम संचालक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.