धौलपुर. जिले के राजकीय महाराणा स्कूल में सोमवार को समावेशित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए वातावरण निर्माण कार्यक्रम का आयोजन एडीजे विधिक सेवा प्राधिकरण शक्ति सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया. शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए वातावरण निर्माण कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन 15, 16 फरवरी तक कराया जाएगा.
दिव्यांग छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न प्रकार के खेल एवं प्रतियोगिताएं करा कर दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखारा जाएगा. अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश में सोमवार से राजकीय महाराणा स्कूल में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए समावेशित शिक्षा और वातावरण निर्माण कार्यक्रम शुरू हुआ है.
इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. 2 दिन तक चलने वाली खेलकूद एवं प्रतियोगिता में जिले के करीब 200 दिव्यांगजन भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों का उत्साह वर्धन और हौसला बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से कार्यक्रम का आगाज हुआ है. वातावरण निर्माण कार्यक्रम के दौरान बच्चों की ओर से निबंध प्रतियोगिता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश, एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता, 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, चम्मच दौड़, रूमाल झपट्टा, खो-खो, कबड्डी करीब 20 खेलों के आयोजन कराए जाएंगे.