राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में निकाय चुनाव में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्रों पर उमड़ा हुजूम - Rajasthan local body election

धौलपुर में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह से ही मतदान केंद्र पर वोटरों की भारी भीड़ देखी जा रही है. फिलहाल, जिले की तीनों निकायों में चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संचालित किया जा रहा है.

Dholpur Nikaya Chunav 2020, dholpur news
धौलपुर में मतदान केंद्र पर उमड़ी भीड़

By

Published : Dec 11, 2020, 10:59 AM IST

धौलपुर.जिले की 3 निकायों में शुक्रवार सुबह 8 बजे से मतदान की शुरुआत हो गई. बाड़ी नगर पालिका, राजाखेड़ा नगर पालिका और धौलपुर में नगर परिषद के चुनाव कराए जा रहे हैं. निर्वाचन विभाग ने निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं.

धौलपुर के तीन निकायों के लिए वोटिंग जारी

बता दें कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को पूर्व में ही चिन्हित कर लिया है. जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. शहरी सरकार चुनने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का हुजूम देखा गया. युवा मतदाता निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

धौलपुर में मतदान केंद्र पर उमड़ी भीड़

गौरतलब है कि जिले की तीन निकाय में चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि बाड़ी नगरपालिका के 45 वार्ड, राजाखेड़ा नगरपालिका के 35 वार्ड और धौलपुर नगर परिषद के 60 वार्ड में शुक्रवार को सुबह 8 बजे से मतदान की शुरुआत हो गई. तीनों निकाय में कुल 140 वार्ड हैं. जिनमें से 8 वार्ड पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है. शेष 132 वार्ड पर निकाय चुनाव कराए जा रहे है.

यह भी पढ़ें.निकाय चुनाव 2020 : राजस्थान के 12 जिलों के 50 शहरी निकायों में चुनाव, मतदान प्रक्रिया जारी

जिला कलेक्टर ने बताया कि बाड़ी, राजाखेड़ा और धौलपुर चुनाव में 1 लाख 35 हजार 532 मतदाता 438 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद करेंगे. शुक्रवार देर शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा. 13 दिसंबर 2020 को चुनाव की मतगणना कराई जाएगी. शहरी सरकार चुनने के लिए सुबह से ही मतदाताओं में भारी जोश देखा गया.

मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गई. जिला निर्वाचन विभाग में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए इंतजाम भी किए लेकिन कई मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस की जमकर अवहेलना की गई. उसके साथ ही लापरवाह मतदाता मास्क का भी प्रयोग करते हुए दिखाई नहीं दिए. फिलहाल, जिले की तीनों निकायों में चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संचालित किया जा रहा है. अभी तक किसी भी वार्ड से अप्रिय घटना सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details