बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित शहर के महाराज बाग सर्किल पर संचालित शराब की दुकान नंबर 2 पर मारपीट की घटना सामने आई है. बदमाशों ने दुकान में घुसकर शराब की क्वार्टर और बोतल ले जाने और पेटी में से 1200 रुपये निकाल कर ले जाने की कोशिश की. साथ ही सेल्समैन से मारपीट करने की बात सामने आ रही है.
जानकारी के अनुसार शहर के महाराज बाग सर्किल पर बीना पत्नी पवन के नाम से शराब की दुकान नंबर 2 संचालित है. जिस पर सोमवार की शाम ठाकुर पाड़ा निवासी एक युवक ने अपने साथियों के साथ दुकान पर आकर धमकी दी. साथ ही सेल्समैन से मारपीट की. जिसको लेकर शराब के साथ रुपए ले जाने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराने के लिए सेल्समैन नरेश यादव ने बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने की तहरीर रिपोर्ट दी है.
वहीं मामले की जांच कर रहे एएसआई महेश चंद यादव ने बताया कि पीड़ित नरेश पुत्र रामसेवक यादव निवासी किला बाड़ी ने एक तहरीर रिपोर्ट दी है. जिसमें पीड़ित ने बताया है कि सुरेंद्र पुत्र भीकम सिंह उर्फ भिक्कू ठाकुर अपने आठ-दस साथियों के साथ शराब की दुकान पर आया और गालियां देने लगा. साथ ही कहने लगा कि हमारे लिए शराब की बोतलें दो. जब पीड़ित ने उनसे पैसे मांगे तो उन लोगों ने धमकी दी.