राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के बाड़ी में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन से मारपीट कर की लूटपाट - Salesman beaten in Bari

धौलपुर के बाड़ी में सोमवार को एक शराब की दुकान से बदमाशों द्वारा शराब की क्वार्टर ले जाने और सेल्समैन से मारपीट का मामला सामने आया है. साथ ही बदमाशों ने सेल्समैन से 1200 रुपये छीन लिए. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाड़ी न्यूज, dholpur local news, Salesman beaten in Bari, मारपीट की घटना

By

Published : Oct 10, 2019, 9:44 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित शहर के महाराज बाग सर्किल पर संचालित शराब की दुकान नंबर 2 पर मारपीट की घटना सामने आई है. बदमाशों ने दुकान में घुसकर शराब की क्वार्टर और बोतल ले जाने और पेटी में से 1200 रुपये निकाल कर ले जाने की कोशिश की. साथ ही सेल्समैन से मारपीट करने की बात सामने आ रही है.

बाड़ी में शराब की दुकान पर सेल्समैन से मारपीट

जानकारी के अनुसार शहर के महाराज बाग सर्किल पर बीना पत्नी पवन के नाम से शराब की दुकान नंबर 2 संचालित है. जिस पर सोमवार की शाम ठाकुर पाड़ा निवासी एक युवक ने अपने साथियों के साथ दुकान पर आकर धमकी दी. साथ ही सेल्समैन से मारपीट की. जिसको लेकर शराब के साथ रुपए ले जाने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराने के लिए सेल्समैन नरेश यादव ने बाड़ी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने की तहरीर रिपोर्ट दी है.

यह भी पढ़ें.धौलपुर: संदिग्ध परिस्थिति में घर में मिला दंपत्ति का शव, पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

वहीं मामले की जांच कर रहे एएसआई महेश चंद यादव ने बताया कि पीड़ित नरेश पुत्र रामसेवक यादव निवासी किला बाड़ी ने एक तहरीर रिपोर्ट दी है. जिसमें पीड़ित ने बताया है कि सुरेंद्र पुत्र भीकम सिंह उर्फ भिक्कू ठाकुर अपने आठ-दस साथियों के साथ शराब की दुकान पर आया और गालियां देने लगा. साथ ही कहने लगा कि हमारे लिए शराब की बोतलें दो. जब पीड़ित ने उनसे पैसे मांगे तो उन लोगों ने धमकी दी.

यह भी पढ़ें.धौलपुरः डीआईजी ने जाना पुलिसकर्मियों का हाल, बजरी माफियों के हमले से हुए थे घायल

उन्होंने दादागिरी दिखाते कहा कि यहां पर दुकान करोगे तो हमारे लिए शराब देनी पड़ेगी. जब सेल्समैन ने फ्री में शराब देने से मना कर दिया तो वे लोग नाराज हो गए. उन्होंने सेल्समैन से गाली गलौज की और जबरदस्ती दुकान के अंदर घुस आए. जिसके बाद सुरेंद्र ने दुकान में से एक बोतल आईवी शराब की और 10 क्वार्टर आईवी शराब ले लिए. साथ ही बदमाशों ने कैश पेटी में से 1200 रुपए निकाल लिए.

यह भी पढ़ें. राजस्थान के दो कांस्टेबलों का अपहरण कर मध्य प्रदेश ले जाकर मारपीट, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित 14 पर मुकदमा दर्ज

वहीं जब पीड़ित ने रोका तो पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर पीड़ित ने तहरीर रिपोर्ट दी है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्यायालय से न्याय दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details