धौलपुर. राजस्थान में एक ओर सियासी पारा चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर ईडी की छापेमारी भी प्रदेश में तेज हो गई है. बुधवार को जिले के पुराना शहर में स्थित सब्जी वाली गली में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा. ईडी ने शहर में तीन सगे भाइयों अशोक अग्रवाल, हरी अग्रवाल और रमन अग्रवाल के ठिकानों पर छापा मारा है. तीनों भाई प्रतिष्ठित खाद-बीज और सर्राफा का कारोबार करते हैं. ईडी के साथ सीआरपीएफ जवानों की भारी संख्या मौजूद है.
बताया जा रहा है कि तीनों भाइयों का सीएम गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से रिश्ता है. इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई हुई है. कई गाड़ियों में प्रवर्तन निदेशालय की टीमें अभी भी जांच कर रही हैं. तीनों भाइयों का जिले में खाद बीज का बड़ा कारोबार है. एमएस कुमार एंड ब्रदर्स के नाम से फर्म है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में लगी हुई हैं.