राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर नगर परिषद ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया पीला पंजा, व्यापारियों में मचा हड़कंप - राजस्थान

धौलपुर नगर परिषद ने हरदेव नगर तिराहे के आसपास के इलाके में पीला पंजा चलाकर प्रतिष्ठान मालिकों की ओर से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया. अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप मच गया.

अतिक्रमण के खिलाफ चलाया पीला पंजा

By

Published : Jul 24, 2019, 8:07 PM IST

धौलपुर. नगर परिषद ने पुलिस के सहयोग से बुधवार को शहर के यातायात को सुगम बनाने और अस्पताल तक वाहनों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए हरदेव नगर तिराहे से अस्पताल तक अतिक्रमण हटवाया. प्रशासन ने पीला पंजा चलवा कर अस्थाई अतिक्रमणों को ध्वस्त किया. नगर परिषद कि ओर से अचानक की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

अतिक्रमण के खिलाफ चलाया पीला पंजा

नगर परिषद के आरआई कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर नेहा गिरि के निर्देश पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया हैं. लोगों ने प्रतिष्ठानों के सामने अस्थाई निर्माण कर और टीनशैड लगा कर अतिक्रमण कर लिया था. जिसकी वजह से इस मार्ग पर आए दिन जाम लग जाता था. यातायात को सुचारु तरीके से संचालित करने में बाधा उत्पन्न हो रही थी. सबसे ज्यादा परेशानी एम्बूलेंस गाड़ियों को आने जाने में हो रही थी.

आरआई ने बताया कि सड़क के दोनों और से अस्थाई दुकानों और अतिक्रमणों को हटाकर नाली और इंटरलॉक का कार्य किया जाएगा. जिससे यह मार्ग काफी चौड़ा हो जाएगा और आवागमन में परेशानी नहीं आएगी. जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ.समरवीर सिंह ने बताया कि अस्पताल रोड और अस्पताल के सामने रोगियों को अतिक्रमणों के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस समस्या के निराकरण बाबत नगर परिषद को कहा गया तो बुधवार को नगर परिषद के अधिकारियों और पुलिस ने सयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण साफ कर दिए हैं. इससे लोगों को भारी राहत मिलेगी.

नगर परिषद प्रशासन ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ शहर में लगातार अभियान जारी रहेगा. कार्रवाई में नगरपरिषद प्रशासन के साथ यातायात पुलिस प्रभारी रमेश चंद्र सहित पुलिस बल तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details