पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ धौलपुर.मनिया थाना क्षेत्र के खेरली की रपट के पास पूर्व डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य रहे शातिर बदमाश कल्याण ठाकुर और रवि कुशवाह की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे दोनों बदमाशों को जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लग गई. गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बदमाश पुरानी रंजिश को लेकर खूबीपुरा गांव में एक युवक पर फायरिंग कर भाग रहे थे, लेकिन दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में गोली से घायल कर पुलिस ने पकड़ लिया है.
घटना को लेकर सीओ मनियां दीपक खंडेलवाल ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर खूबीपुरा गांव में गुरुवार को बदमाश कल्याण ठाकुर और रवि कुशवाह ने एक युवक राजू कुशवाह पर फायरिंग कर दी. बदमाशों की फायरिंग में जैसे-तैसे पीड़ित ने खेत में खड़ी फसल में घुसकर जान बचा ली और पुलिस को सूचना दे दी. सीओ ने बताया कि सूचना मिलते ही मनियां थाना प्रभारी लाखन सिंह के साथ पुलिस बल ने बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया. इस दौरान खेरली रपट के पास भाग रहे दोनों बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी.
पढ़ें :बजरी माफियाओं ने पुलिस पर किया पथराव और फायरिंग, चकमा दे हुए फरार
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करा दिया. सीओ ने बताया कि बदमाश कल्याण ठाकुर बसेड़ी इलाके का रहने वाला है, जो पूर्व में मुकेश ठाकुर गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. कल्याण ठाकुर के साथ बदमाश रवि कुशवाह भी मौजूद था.
बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती इन दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है. पूरे प्रकरण को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि दोनों घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती करा दिए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा, एक पौना एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पूर्व डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य रहे हैं दोनों बदमाश : कल्याण ठाकुर और रवि कुशवाहा उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य रहे हैं. मुकेश ठाकुर के एनकाउंटर के बाद गैंग छिन्न-भिन्न हो गई थी. इन दोनों हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में लूट, डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी जैसे दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
मनियां पुलिस ने दिखाई तत्परता : बदमाश कल्याण ठाकुर और रवि कुशवाह पुरानी रंजिश को लेकर खूबीपुरा गांव में राजू युवक पर फायरिंग कर भाग रहे थे. लेकिन समय रहते पुलिस को बदमाशों की सूचना मिल गई. मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल एवं थाना प्रभारी लाखन सिंह बिना वक्त गवाए भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. खेरली रपट के पास पुलिस को देख बदमाशों ने टारगेट कर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने सुनियोजित के तरीके से घेराबंदी कर दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मार दी. पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को दबोच लिया.