धौलपुर. जिले में बजरी माफियाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बजरी माफिया इस कदर बेखौफ और बेलगाम हो चुके हैं कि अब पुलिस पर हमला करने से भी नहीं चुक रहे. एक हफ्ते पूर्व पुलिस अधीक्षक पर बजरी माफियाओं ने फायरिंग कर पुलिस को बड़ी चुनौती दी थी. पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है, बावजूद इसके बजरी माफियाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.
धौलपुर : बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ में कांस्टेबल को लगी गोली
जिले में बजरी माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान गोली लगने से एक पुलिस कांस्टेबल जख्मी हो गया.
इसी कड़ी में रविवार को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोरोली रोड स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस और कोबरा फोर्स द्वारा नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा था. जैसे ही बजरी माफिया पुलिस को आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस दबाव को देख बजरी माफियाओं ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक कांस्टेबल के कंधे में गोली लग गई. जिसके बाद घायल अवस्था में कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह अस्पताल पहुंचे और जख्मी कांस्टेबल गोपाल सिंह का हाल जाना. कंधे में गोली फंसी होने के कारण जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने तुरंत उसका ऑपरेशन किया. फिलहाल कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस पर हमला करने के आरोपी बजरी माफियाओं को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है.