धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के गांव बिरोधा में रविवार शाम को अवैध चंबल रेता के तेज रफ्तार खाली ट्रैक्टर ने पीछे से कार को टक्कर मार दी. जिससे कार में बैठी एक महिला घायल हो गई. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को घेरने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर में बैठे लोगों ने फायरिंग कर दी. जिससे एक ग्रामीण के पैर में गोली का छर्रा लगने से वह घायल हो गया. वहीं घटना के तुरंत बाद आरोपी ट्रैक्टर सहित मौके से भाग गया. सूचना मिलते ही मनियां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
धौलपुर में बजरी माफियाओं का आतंक, पहले मारी कार को टक्कर, फिर विरोध किया तो चला दी गोली - रेत के खाली ट्रैक्टर
धौलपुर में रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां एक तेज रफ्तार खाली ट्रैक्टर ने पीछे से कार को टक्कर मार दी. ऐसे में कार में सवार एक महिला घायल हो गई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को घेरने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर में बैठे लोगों ने फायरिंग कर दी.
पढ़ेंः जयपुर में सोमवार सुबह आंशिक रूप से बाधित होगी पानी सप्लाई, शाम को होगी सुचारू
वहीं इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने ट्रैक्टर को घेरने की कोशिश की. इस पर ट्रैक्टर में बैठे लोगों ने अवैध देसी कट्टे से फायरिंग शुरु कर दी. जिसमें गांव का पप्पू को पैर में गोली का छर्रा लगा और वह घायल हो गया और इसके बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मौके से भाग गया. सूचना के बाद मनिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए मनिया अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना के छोड़ी देर बाद अवैध चंबल रेता का दूसरा खाली ट्रैक्टर सूआ के बाग की तरफ से आया. जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया और तोड़फोड़ कर दी. हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर का चालक मौके से भाग गया.