धौलपुर.जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को विशाल रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. रोजगार शिविर में डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. बता दें कि शुक्रवार को रोजगार शिविर में 163 आशार्थी लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट के आदेश दे दिए गए हैं.
जिला रोजगार अधिकारी रघुुवीर सिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार कार्यालय धूलकोट में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सीआईडीसी, कुशाल किसान ग्रुप, एससीआई सिक्योरिटी, सोरल राइटवे कम्प्यूटर प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य प्लेसमेंट, आरएसडब्लूएम, भारतीय जीवन बीमा निगम, आईटीआई, श्रम कल्याण विभाग, आरएसएलडीसी की ओर से अपने-अपने विभागों से संबधित राज्य सरकार की ओर से संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी.